लातेहार, जनवरी 25 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अक्सी पंचायत के सरनाडीह पुल के समीप देवी मन्दिर के पास दो बाइकों के आमने - समाने की सीधे टक्कर में एक युवक की मौत हो गया। जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गये। मृतक की पहचान ग्राम सरनाडीह निवासी आरदीप मुण्डा पिता जलसु मुण्डा के रूप में की गई हैं। वहीं तीन घायल में शामिल अमरसाय तिर्की, बीरेन्द्र खेरवार, रितेश मुण्डा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डालटेनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक अपने जीजा के मोटरसाइकिल से गांव से मूर्ति विसर्जन में शामिल होने बांसकरचा आ रहा था। वहीं तीन मोटरसाइकिल सवार युवक महुआडांड़ बाजार से अपने गांव सरनाडीह वापस लौट रहे थे। इस क्रम में सरनाडीह पुल के पास शनिवार की देर शाम दोनों मोटरसाइकिल में सीधे टक्कर हो गई। जिससे गंभीर रूप से घायल आरदीप ...