लातेहार, अगस्त 26 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि।प्रखंड के पंचायत भवन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के लिए ई-केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना समेत कई योजनाओं से जुड़े लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य संपन्न किया गया।कैंप का उद्देश्य उन लाभुकों को योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से दिलाना है, जिनका आधार लिंक या ई-केवाईसी प्रक्रिया अधूरी थी। कैंप के माध्यम से लाभुकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने और उनकी पहचान की पुष्टि कर भविष्य में पेंशन की राशि समय पर पहुंचाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।कैंप में बैंक मैनेजर वी. लकड़ा, पंचायत की मुखिया प्रमिला मिंज, प्रज्ञा केंद्र संचालक पवन कुमार और शाहिद रजा समेत कई लोग मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर लाभुकों को आवश्यक जानकारी दी और ई-...