सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- नानपुर । पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाइवे के महुआगाछी में रविवार की दोपहर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को महुआगाछी स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा। यहां घायलों की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना के गई। घाट निवासी गौतम कुमार इसी गांव के अंकित कुमार और जाले चंदौना के आशा देवी तथा कौशल कुमार के रूप में हुई।चिकित्सक ने चारों घायल का प्राथमिक उपचार किया। गौतम कुमार और आशा देवी की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इस बीच अफरा तफरी का फायदा उठाते टेंपू चालक अपना टेंपू लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...