काशीपुर, मई 2 -- काशीपुर। राजस्व एवं खाद्य पूर्ति विभाग की विभाग की संयुक्त टीम ने महुआखेड़ा गंज में राशन कार्ड का घर-घर जाकर सत्यापन किया। इस दौरान 163 राशन कार्ड का सत्यापन किया गया। जिसमें 15 राशन कार्ड निरस्त किए गए। शुक्रवार को राजस्व विभाग व खाद्य पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने महुआखेड़ा गंज में राशन कार्डों का चेकिंग अभियान चलाया। टीम के द्वारा 163 राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया। जहां तीन अंत्योदय कार्ड, 12 बीपीएल राशन कार्ड नियम विरुद्ध पाए गए। जिन्हें टीम निरस्त कर दिया। यहां एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, पटवारी दौलत सिंह, खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...