पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के महुआरी पंचायत में सोमवार को नए पंचायत सचिवालय का उद्घाटन किया गया। विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह, एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ पंकज कुमार और मुखिया सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। इसके साथ ही पंचायत सचिवालय में आम ग्रामीणों के सहायतार्थ प्रस्तावित सभी सुविधा उपलब्ध कराने की संभावना बढ़ गई। उदघाटन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उपलब्ध कराने में अब और आसानी होगी। मौके पर विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। यह अच्छी शुर...