मथुरा, दिसम्बर 1 -- सोमवार को महुअन टोल प्लाजा पर यातयात पुलिस द्वारा स्वास्थ्य-नेत्र जांच कैंप लगाकर यातायात माह का समापन किया। इस दौरान कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सोमवार को यातायात माह कि समापन के मौके पर महुअन टोल प्लाजा पर यातायात पुलिस द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया। इसमें आमजन से लेकर वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस दौरान यातयात निरीक्षक शौर्य प्रताप सिंह ने मौजूद चालक एवं जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहिया वाहन पर हैल्मेट लगाकर दो लोग चलें, वहीं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। शराब या अन्य नशीला पदार्थ सेवन करके कभी भी वाहन न चलाए। इस मौके पर फरह सीएचसी क...