बाराबंकी, जनवरी 28 -- जैदपुर। मामूली बात पर महिला होमगार्ड की जमकर पिटाई कर दी गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरवा निवासी राम सरन की पुत्री पुष्पा जिला मुख्यालय पर नौकरी करती है। पिछले दिनो वह अपने घर आई थी। सोमवार की सुबह पानी फेंकने के मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। कुछ ही देर में पड़ोसियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान महिला होमगार्ड बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजनों में सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता महिला ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...