पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेगुसराय में आयोजित 13 वीं सिनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए पूर्णिया टीम का चयन कर लिया गया है। यह चयनित टीम बेगुसराय में प्रतियोगिता में जिले से प्रदर्शन करेगी। टीम के खिलाड़ी बेगुसराय के लिए रवाना हो गई है। टीम में मुख्य रूप से सनम कुमारी कप्तान, खुशी कुमारी उपकप्तान, गुजंन कुमारी, संजना तिग्गा, पायल कुमारी, श्रेख कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी, बबली मंडल, आशा कुमारी, राधिका तिग्गा, तन्नू कुमारी शामिल है। इन सभी टीम के चयनित खिलाड़ी को शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. एके गुप्ता ने जर्सी पैंट प्रदान किया। इसके लिए संघ के डॉ. जोसिन्ता परमार, डॉ. जयंती, अवनिश कुमार ने टीम को शुभकामना देते हुए खिलाड़ी के सहयोग के लिए डॉ. एके गुप्ता की सराहना की है। ..................................