लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- उप जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि 27 से 29 जुलाई के बीच प्रदेशीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में होना है। इसमें भाग लेने के लिए लखीमपुर की इच्छुक खिलाड़ियों का जिला स्तरीय चयन ट्रायल 23 जुलाई को दोपहर तीन बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में होगा। वहीं मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 25 जुलाई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। आधार कार्ड के साथ इच्छुक खिलाड़ी स्टेडियम कार्यालय से सम्पर्क कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...