भागलपुर, सितम्बर 11 -- सुल्तानगंज। बांका जिला, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के धावा गांव की रहने वाली महिला रेखा देवी साइबर ठगी की शिकार हो गई। सुल्तानगंज थाना पर मिली पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच सितंबर को लोन लेने आई थी। बैंक में एटीएम और खाता उसे दे दिया गया। जब वह घर जाने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड़ के समीप रेल ऊपरी पुल पर पहुंची, तो एक युवक ने उससे धोखा से एटीएम और पासबुक ले लिया। तथा धोखा से ओटीपी पूछ कर 9 सितंबर को Rs.25000 की निकासी खाता से कर ली। पीड़िता बुधवार को सुल्तानगंज थाना इसकी शिकायत करने पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...