बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में सप्तशक्ति संगम में जिला स्तरीय् एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हुआ। जिले के पांच संकुल के 29 विद्यालयों से 155 शिक्षिका शामिल हुई। मुख्य अतिथि महिला थाना की थाना प्रभारी मीरा लकड़ा ने कहा कि आज महिला ही महिला की दुश्मन बनी है। एक महिला दूसरे को आगे बढ़ते देखने से जलन महसूस करती हैं। यदि घर की माताएं शिक्षित हो, वे एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें तो हमारा घर का विकास तो होगा ही साथ ही समाज और देश की भी तरक्की सुनिश्चित होगी। संयोजिका व विद्या विकास समिति झारखंड की प्रदेश सह मंत्री डॉ पूजा ने कहा इस प्रकार की कार्यशाला पूर्व अभ्यास के तौर पर आयोजित की गई है। भगवान विष्णु के अनुसार कृतिश्री, वाणी, स्मृति, मेघा, धृति व क्षमा यह सात शक्ति का ही स्वरुप है। सर्...