बलिया, मई 19 -- बलिया। हनुमानगंज ब्लॉक के देवकली पंचायत में सोमवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह और पूनम राजभर ने 'हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड विशेष एवं सामान्य), न स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, महिला सुरक्षा के टोल फ्री नंबर - 112 व अन्य हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर एमटीएस सुमेश, ईएमपीएस देवकली की अध्यापिका और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और महिलाएं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...