श्रावस्ती, दिसम्बर 4 -- श्रावस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस जन-जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके तहत मिशन शक्ति टीम व शक्ति मोबाइल टीम ने गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों व स्कूलों में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार बताए। साथ ही सहायता तंत्रों सहित सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्हें हेल्पलाइन नंबरों व मिशन शक्ति केंद्रों से जोड़ने, कम्युनिटी बेस्ड पुलिसिंग को सशक्त कर सुरक्षित व विश्वसनीय वातावरण तैयार करने, साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा आदि के लिए जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...