हजारीबाग, जून 29 -- इचाक प्रतिनिधि वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं और जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर मीडिया की भूमिका को लेकर मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम महिला मुक्ति संस्था द्वारा की गई। महिलाओं के विरुद्ध हो रही जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को सहायता की दिशा में प्रभावी पहल के तहत विमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की कार्यप्रणाली और उसके महत्व पर केंद्रित था। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि लैंगिक यौन हिंसा को रोकने के लिए किशोरियों एवं युवतियों को आगे आकार कार्य करना चाहिए । किशोरियां समूह बनाए और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायें, बाल विवाह रोकें और दूसरे किशोरियों को प्रेरित कर उनका बाल विवाह रोकें। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि किशोरावस्था में प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी होन...