बोकारो, दिसम्बर 16 -- नावाडीह। विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस को लेकर नावाडीह प्रखंड एवं थाना परिसर में महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने, लिंग समानता को बढ़ावा देने और सामाजिक कुरीतियों के विरोध में शपथ दिलाई गई। नेतृत्व दीपू कुमार अग्रवाल ने किया। इस दौरान बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला तस्करी व अंधविश्वास के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की भी शपथ ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...