भागलपुर, जून 30 -- बीते 18 जून को तुलसीपुर बहियार में गुड्डू सनगही के बासा के समीप से बरामद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के शव मामले में राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को बचाने में पुलिस पूरी ताकत लगा दी है। किन्तु, राजद मृतका के परिवार वालों को न्याय दिलाकर ही रहेगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर राजद एक जुलाई को खरीक प्रखंड मुख्यालय पर नीतीश सरकार के खिलाफ एकदिवसीय महाधरना देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...