प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज। गंगा दशहरा पर हनुमान घाट पर स्नान करते समय एक महिला डूबने लगी। ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों ने तत्काल छलांग लगाकर महिला को डूबने से बचाया। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की राधा शर्मा अपने परिजनों के साथ गुरुवार को प्रयागराज आई थी। गंगा दशहरा पर नैनी क्षेत्र के हनुमान घाट पर स्नान करने पहुंची। अचानक तेज बहाव की वजह से राधा डूबने लगीं। परिजनों के शोरगुल सुनकर ड्यूटीरत जवानों ने तत्परता दिखाते हुए राधा शर्मा की जान बचाई। इसके बाद महिला के परिजनों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...