प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर की एक महिला से 46 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। फूलपुर के बरईटोला निवासी मुनीर आलम की पत्नी बुसरा तरन्नुम की तहरीर के अनुसार, जुलाई में एक अंजान नंबर से कॉल आई। आरोपी को घर बैठे टास्क के माध्यम से रुपये कमाने का प्रलोभन दिया। इसके बाद बुसरा तरन्नुम को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग टास्क दिए गए। शुरुआत में थोड़ा मुनाफा भी दिखाया गया। इस पर विश्वास कर बुसरा से 18 जुलाई से दो अगस्त के बीच पांच बार में कुल 46 लाख दो हजार 597 रुपये ऑनलाइन जमा कराया। ठगी का एहसास होने पर बुसरा तरन्नुम के होश उड़ गए। साइबर थाना प्रभारी अनिल वर्मा ने बताय...