कानपुर, दिसम्बर 18 -- ऑनलाइन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर साइबर ठग ने कल्याणपुर की एक महिला से 39 हजार की ठगी कर ली। मकड़ीखेड़ा की केसा कॉलोनी निवासी प्रीति यादव ने एक ऑनलाइन कंपनी से सामान मंगाया था। डिलीवरी के समय प्रीति अपने गांव जालौन में थी। जिस पर उन्होंने कुछ दिनों बाद सेल्समैन से डिलीवरी देने की बात कही। इसके बाद कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले एक युवक ने दोबारा डिलीवरी के नाम पर पांच रुपये के भुगतान की बात कही। मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर पांच रुपये भेजते ही महिला के खाते से 39 हजार रुपये कट गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...