मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- सकरा। पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के चांद परसा गांव में गुरुवार की रात सकरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। सकरा थानेदार सुखबिंदर ने बताया कि अक्टूबर 2025 में केशोपुर निवासी फिरोजा खातून बीओआई सुजावलपुर शाखा से 35 हजार की निकासी कर घर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से झपट्टा मारकर पैसा वाला झोला छीन लिया। महिला के आवेदन पर केस दर्ज किया गया था। वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाश की गई। आरोपित की निशानदेही पर झोला, पासबुक, दुपट्टा बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...