प्रयागराज, सितम्बर 1 -- करछना की एक महिला से 27 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी। साइबर पुलिस ने ठगी हुई धनराशि में से 12 लाख रुपये होल्ड कराया था। पुलिस ने सोमवार को महिला को 12 लाख रुपये वापस कराए। साइबर पुलिस के अनुसार, करछना के रामपुर उपरहार निवासी हर्षेश ओझा की पत्नी ममता मिश्रा ने छह अगस्त 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया था कि अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के नाम पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर जुलाई 2024 को अलग-अलग तिथियों में कुल 27 लाख रुपये ऑनलाइन जमा कराया गया। जब ममता मिश्रा ने अपने रुपये वापस निकालने का प्रयास किया तो साइबर अपराधियों ने 30 लाख रुपये और जमा करने की बात कही थी। निरीक्षक ओमनारायण गौतम ने बताया कि साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 27 लाख में से 12 लाख रुपये होल्ड कराया था। विधिक कार्रवाई पू...