सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। कारोबार में रुपये निवेश कर महिला को दो गुना लाभ दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। महिला को जब उसके साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने रुपये वापस मांगे। आरोपियों ने रुपये नहीं लौटाए और महिला के साथ अभद्रता की। पीडि़ता ने कोर्ट के माध्यम से तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में सोनिया देवी ने आरोप लगाया कि जय एग्रो बायो साइंस कंपनी के तीन पार्टनर मयंक, संजीव व सुशील ने झांसा देकर दस लाख रुपये ठग लिए। यह रकम पीड़िता ने खेत के पेड़ बेचकर और परिवार से उधार लेकर दी थी। आरोप है कि शुरुआत में कुछ किश्तों में रुपये वापस किए गए, जिससे विश्वास बना रहा, लेकिन बाद में रुपये नहीं लौटाए गए। महिला आठ मई को रुपये मांगने कंपनी कार्यालय पह...