कानपुर, अक्टूबर 13 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर निवासी एक महिला को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक लाख बीस हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर निवासी सुनीता सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले कुछ अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए उनसे संपर्क किया।शातिरों ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटा मुनाफे का लालच दिया। शातिरों ने अपनी बातों में फंसाकर उसे निवेश करने पर मोटा मुनाफा का झांसा दिया। झांसे में आकर सुनीता ने उनके बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में कई बार में 1.20 लाख रुपये जमा करा दिए। लेकिन ठगी की जानकारी पर पीड़िता ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...