रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ। एक प्रतिनिधि बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रही 55 वर्षीय महिला से बदमाशों ने गुरुवार को 1 लाख रुपए छीन लिए और आराम से भाग निकले। पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेहरू रोड के सिमर गाछ के पास कैंटोनमेंट क्वार्टर के समीप की है। बताया गया कि जमनी देवी मेन रोड स्थित एसबीआई ब्रांच से एक लाख रुपए निकाल कर वापस नेहरू रोड स्थित कैंटोनमेंट क्वार्टर लौट रही थी। इसी दौरान नेहरू रोड के सिमर गाछ के निकट अपाची बाइक में सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। थैला में पैसा के अलावा एटीएम कार्ड, पास बुक भी था। रामगढ़ पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन में जुटी हुई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही इस महिला के पीछे लगे हुए थे और मौका देखते ही रुपए से भरा थैला ल...