हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के बागमली मुहल्ले में शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक रेलकर्मी की पत्नी से सोने का चैन झपट्टा मारकर फरार अंजनपीर की तरफ भाग गया। पीड़ित महिला के शोर शराबा करने पर स्थानीय लोग की भीड़ घटनास्थल पर जुट गए। पीड़ित महिला की पहचान उपेंद्र प्रसाद की पत्नी रीता देवी बताई गई। मिली जानकारी के अनुसार रीता देवी सीता चौक के तरफ से बाजार से कुछ सामान खरीद कर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ला में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चैन झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया। महिला ने बताया कि चैन का कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए से ऊपर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...