जयपुर, अगस्त 3 -- एक शख्स ने राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर आरोप है कि उसने शादी का झूठा वादा कर एक महिला से बलात्कार किया है। व्यक्ति ने राजस्थान हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है,जिसमें विदेश में नौकरी के लिए यात्रा करने की अनुमति तभी देने की बात कही गई थी,जब उनकी पत्नी देश में मौजूद हो। याचिकाकर्ता ने अपनी अर्जी में कहा है कि हाई कोर्ट ने प्रक्रियात्मक अनुचितता (Procedural Impropriety) का स्पष्ट उल्लंघन किया है। हाई कोर्ट ने उनकी पत्नी को सुने बिना या उन्हें मामले में पक्षकार बनाए बिना,जो वर्तमान में अमेरिका में कार्यरत हैं,यह निर्देश दिया कि वह भारत में रहें। याचिकाकर्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पत्नी आपराधिक मामले का हिस्सा नहीं हैं,फिर भी यह आदे...