लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ। संवाददाता कैंट स्थित सूर्या कैंटीन के पास बाइक सवार लुटेरे महिला से लैपटॉप छीनकर भाग गए। चिनहट के टेराखास क्रासिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता का मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पारा के देवपुर स्थित चंद्रोदय नगर निवासी डिंपल हजारिका गोमतीनगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करती हैं। 12 जनवरी वह स्कूटी से आफिस से घर जा रही थीं। स्कूटी के फुटपैड के पास लैपटॉप का बैग रखा था। डिंपल ने बताया कि वह जैसे ही सूर्या कैंटीन के पिछले गेट के सामने पहुंची तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन लिया और भाग निकले। झपट्टा मारकर अधिवक्ता का मोबाइल छीना बाराबंकी के देवा निवासी उच्च न्यायालय अधिवक्ता हरीश चंद्र 12 जनवरी की देर शाम बाइक से घर जा रहे थे। वह टेराखास क्रासिंग स्थित अर्था अप...