फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- शिकोहाबाद में रविवार को स्टेट बैंक के पास एक महिला से सोने की जंजीर की लूट के मामले में पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि नेहा जैन पत्नी सिद्धार्थ कोचर निवासी पुरानी पुलिस चौकी के पास घंडी वाली गली कोचर चोक बीकानेर राजस्थान अपनी बहन अन्यया जैन के साथ बाजार में मोबाइल में खराबी होने पर ठीक कराने आई थी। जब वह वापस लौटकर अपने घर जा रही थी तभी एसबीआई चौराहा के पास पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की जंजीर लूट ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...