चम्पावत, फरवरी 21 -- टनकपुर में एक महिला से झपट्टा मारकर नौ सौ रुपये लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार दोपहर न्यूरिया निवासी ध्रुव मंडल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी पत्नी पूजा मंडल के साथ रिश्तेदारी में बंगाली कॉलोनी, टनकपुर आ रहे थे। तभी सालवनी जंगल के पास वहां पहले से ताक लगाए बैठे एक शातिर ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी का पर्स लूट लिया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि गौनिया, पीलीभीत, यूपी निवासी आरोपी अरमान पुत्र मो़ नफीस को पर्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, कमल कुमार, जगवीर सिंह, नासिर, गुरजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...