गोरखपुर, नवम्बर 14 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास गुरुवार को मायके पैदल जा रही महिला का बाइक सवार बदमाश मंगलसूत्र और मोबाइल छिन कर भाग रहे थे। भागते समय दोनों बदमाश बाइक लेकर गिर गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। उसकी पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के नवापार निवासी सुरेश की पत्नी सोनी खजनी से दवा करा कर अपने मायके कटका पैदल आ रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश रास्ते में उसका मंगलसूत्र और मोबाइल छिन कर भागने लगे। महिला द्वारा शोर मचाने पर दोनों बदमाश कुछ दूर पर बाइक लेकर गिर गए। ग्रामीणों ने पकड़ कर बदमाशों की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस गजेन्द्र यादव संतकबीरनगर जिले के असरफाबाद निवासी गजेंद्र यादव व मगहर निवासी गुल...