अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए लूट और चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाइक,तमंचा-कारतूस,मोबाइल व नकदी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि इनायतनगर थाना प्रभारी रतन शर्मा की टीम ने रेवतीगंज से आस्तिकन जाने वाली रोड से सत्येंद्र प्रताप सिंह (28 वर्ष) निवासी हाजीपुर बरसेंड़ी थाना रौनाही और सौरभ सिंह उर्फ़ भोले (25 वर्ष) निवासी मीसा बड़ागांव कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सौरभ के खिलाफ पहले से रौनाही में चोरी और जानलेवा हमले के तीन तथा सत्येंद्र के खिलाफ बाराबंकी के रामसनेहीघाट में एनडीपीएस एक्ट की रिपोर्ट दर्ज मिली है। दोनों ने बाइक ...