गंगापार, जुलाई 2 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पचवंह गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला से दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके ऊपर विषैला पदार्थ डालकर कर उसके घर में रखें 12500 रुपए नकदी तथा 10 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पीड़िता जयपत्ती देवी पत्नी इंद्र बहादुर सिंह निवासी पचवंह के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह सोमवार को सायं चार बजे के करीब अपने घर पर गोशाला से गोबर हटा रही थी। इसी दौरान उसके घर के दक्षिण दिशा की ओर से दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और उससे कई बार नमस्ते बोले, लेकिन वह उनको कोई जवाब नहीं दिया। दोनों लोग सीधे घर में घुसकर उसके ऊपर विषैला पदार्थ डाल दिए। जिससे उसे समझ में कुछ नहीं आ रहा था। उसे मनरेगा का पैसा दिलाने तथा जेवरात व पैसे पर दस्तखत कराने की बात कह कर उससे जेवरात व...