नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गोकुलपुरी पुलिस ने बुधवार को लोनी गोल चक्कर की तरफ जा रही एक महिला से सोने की चेन, मोबाइल फोन व नकद रकम लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की चेन,मोबाइल और चार हजार नकद व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू कर्दमपुरी निवासी 22 वर्षीय जगदीश और अमर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विपिन उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 9 नवंबर को एक 48 साल की महिला से शाम लगभग 4:45 बजे दो बाइक सवार युवकों द्वारा उनका पर्स लूट कर फरार होने की शिकायत मिली। इस दौरान वह वजीराबाद रोड स्थित कपूर पेट्रोल पंप से लोनी गोल चक्कर की ओर पैदल जा रही थीं। पर्स में मोबाइल फोन, सोने की चेन और चार हजार नकद था। महिला के बयान पर लूटपाट...