सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोंडेकरा जंगल में फाईनेंस कंपनी की महिला कर्मी के साथ हुए लूटपाट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है। शानिवार की दोपहर एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोलेबिरा पुलिस ने लूटपाट के आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पिछले 16 जुलाई को आरोपी युवक ने प्रीना कुमारी नामक महिला से 29150 रुपए की लूट की थी। उन्होंने बताया कि घटना के उदभेदन के लिए एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा अनुसंधान करते हुए बोंबोटोली निवासी दानिश खान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गए 28800 रुपए भी बरामद किए गए है। इसके अलावे लूट में उपयोग किए गए बाईक को भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...