रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के बूटी जय प्रकाश नगर की रहने वाली मीनू सहाय से बाइक सवार अपराधियों ने लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। वारदात को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को उस समय अंजाम दिया, जब वह जय प्रकाश नगर स्थित घर के सामने खड़ी कार में बैठी थी। इस संबंध में निलय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। निलय ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी मीनू अपनी दो पुत्रियों के साथ बैंक जाने के लिए घर से निकली। उन्होंने बैंक में रखने के लिए सोने की चेन, गिन्नी, ब्रासलेट, लॉकेट समेत अन्य चीजें कार से जाने वाली थी। उनकी पत्नी ने कार का दरवाजा खोला, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...