प्रयागराज, सितम्बर 19 -- सिविल लाइंस में पति के साथ अस्पताल जा रही महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पर्स में पचास हजार रुपये, दो मोबाइल, सोने की चार अंगूठी, ब्रेसलेट, कंगन व टप्स आदि थे। पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करेली निवासी अतिउल रजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच सितंबर को वह पत्नी फसीहा जमानी के साथ खून की जांच की रिपोर्ट लेने अस्पताल जा रहा था। अस्पताल के पास रिक्शा से उतरते समय पीछे से आए बाइक सवार शुभम उर्फ चुरी, संजय कुमार व एक अन्य ने पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया। तीनों फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...