अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित इंजीनियर कालोनी के पास बाइक सवार लुटेरे एक महिला से पर्स लूटकर फरार हो गए। वह अस्पताल से घर लौट रही थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गीता विहार कालोनी निवासी सत्यवती रामघाट रोड स्थित एक नर्सिंग होम में नौकरी करती है। बीते दो दिसंबर की शाम वह ऑटो से घर लौट रही थी। जैसे ही इंजीनियर कालोनी के पास ऑटो से उतरी,तभी पीछे से दो बाइक सवार लुटेरे आ गए। सत्यवती के हाथ में लगे मोबाइल को छींनकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...