गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- गोपालगंज। शहर के जादोपुर मोड़ के पास नेशनल हाईवे के दक्षिणी हिस्से में रविवार को अज्ञात चोरों ने एक महिला से मोबाइल फोन और सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पीड़िता, बगहा गांव निवासी मीरा देवी ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री रानी देवी गोपालगंज शहर में जरूरी सामान खरीदने गई थीं। खरीदारी के बाद वह एक दुकान के पास नाश्ता कर रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और मौका पाकर उनका मोबाइल फोन, सोने का मंगलसूत्र और पर्स जिसमें तीन हजार रुपये थे, झपट्टा मारकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...