प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 17 -- लालगंज, संवाददाता। इलाके के पूरे नोती निवासी नरसिंह त्रिपाठी की पत्नी मालती त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस में गांव के ही सत्य प्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप लगाया है कि रंजिश को लेकर 11 मार्च सुबह करीब नौ बजे गांव के सत्यप्रकाश परिवार के लोगों के साथ घर में घुसकर महिला व बेटे मनीष को मारा पीटा। आरोपितों ने गाली-गलौच करते हुए घरेलू सामान तोड़ दिया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...