गोपालगंज, अगस्त 12 -- हथुआ,एक संवाददाता। हथुआ थाना क्षेत्र के तुरपट्टी गांव में रविवार की शाम एक युवक ने घर में घुसकर महिला को पिस्तौल का भय दिखाते हुए पिटाई कर दी और मंगलसूत्र छीन लिया। पीड़िता ममता देवी, पत्नी संदीप कुमार ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया है कि वह घर की सफाई कर रही थी, तभी आरोपी घर में घुस आया। पिस्तौल दिखाकर मारपीट की और मंगलसूत्र छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...