पीलीभीत, जुलाई 30 -- दियोरिया कला। मामूली विवाद को लेकर दो लोगों ने महिला से गाली-गलौच करते मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गांव मनपुरा निवासी तारावती पत्नी श्रीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि महिला अपनी भैंस खोलकर ले जा रही थी। उसी दौरान भैंस की रगड़ बकरी से लग गई। इसी बात को लेकर राजाराम, खिलौना पुत्र गण कढ़ेराम गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए भांजे धर्मेंद्र के साथ भी मारपीट की महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...