प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- लालगंज। इलाके के परसपुर खीरी निवासी प्रीती वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 नवंबर को दोपहर में पति जियालाल, सास सोना व दो अज्ञात उससे विवाद करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता और उसके भाई के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और घरेलू सामान नष्ट कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...