प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के अघिया गांव निवासी सिदरा फात्मा पुत्री मो. हसीब ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मो. जावेद से उसका निकाह 2021 में हुआ था, लेकिन अब तलाक हो चुका है। आरोप है कि मो. जावेद मुंबई से लौटा तो उसने 24 फरवरी को अपनी बहन दरकशा के साथ उसे डंडे से मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी ननद दरकशा अपने नानी के यहां रहती है। आते-जाते धमकी देती है कि भाई के आने पर उसे मरवाएगी। पीड़िता सिदरा फात्मा की तहरीर पर पुलिस ने मो. जावेद और दरकशा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...