बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया। कालीबाग थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी तुरहाटोली निवासी शिव शंकर साह की पत्नी नर्मिला देवी से मारपीट के मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गयी है। नर्मिला ने हरिजन टोली निवासी सुनीता देवी, रतन कुमार, ज्वाला कुमार को नामजद किया है। नर्मिला देवी ने एफआईआर में बताया है कि वह 21 जुलाई को पूजा करने जा रही थी। रास्ते में सुनीता देवी के घर के समीप गिर गई। सुनीता देवी का पुत्र रतन कुमार आकर गाली गलौज करने लगा और ईट से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...