गिरडीह, दिसम्बर 17 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। जमीन विवाद मे एक युवक द्वारा महिलाओं की लाठी से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद पचम्बा पुलिस ने आरोपी मो. जमीरुद्दीन उर्फ़ सेठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मारपीट में कई महिला समेत कुछ पुरुष भी घायल हुए थे जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। तेलोडीह के घायल नूर जहां ने बताया कि उसकी जमीन पर जबरन कब्जा के लिए मारपीट की गई जिसमें आमना खातून, सरफुद्दीन अंसारी, आशमा खातून, अफसाना खातून, मुस्लिम अंसारी, नजबुन खातून घायल हुई थी। जिसका इलाज सदर अस्पताल मे किया गया। घायलों ने कहा कि भू-माफिया का आतंक क्षेत्र में बढ़ गया। ये लोग जिसकी जमीन खाली देखते हैं उस पर कब्जा करने चले आते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं। घायलों ने कहा कि कल भी हमारी जमीन पर जमीरुद्दीन अपने साथियों के ...