गंगापार, सितम्बर 16 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई सिपाह निवासी रेखा देवी पत्नी अमृत लाल ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब वह खेत में घास काट रही थीं, तभी गांव के ही विपक्षियों ने उन्हें रोका और मना करने लगे। रेखा देवी के अनुसार, इस दौरान हरिकेश, उसकी दो पुत्रियां करिश्मा व नन्हीं तथा दो अज्ञात ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता मऊआइमा थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हरिकेश, करिश्मा, नन्हीं तथा दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व जातिगत उत्पीड़न के आरोप में एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...