समस्तीपुर, अगस्त 5 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर वार्ड 03 में आपसी विवाद को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के लिखित बयान पर सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में अजय सहनी की पत्नी रीता देवी ने कहा है कि सोमवार की सुबह गांव के ही कतिपय लोग उनके स्बेस्टस के बने घर को तोड़ दिया। वहीं इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आये उनकी सास समेत तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गए। आरोपित लोगों में मनीष कुमार सहनी, सुरेंद्र सहनी एवं संजय सहनी के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...