पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ललौरीखेड़ा निवासी मीना पत्नी संजीव कुमार ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह चार माह की गर्भवती है। गांव के ही राखी गिरी पत्नी रविंद्र गिरी, चंद्रा गिरी पुत्र मलखान गिरी ने चार जुलाई को सुबह नौ बजे गुड्डू मिस्त्री के साथ मिलकर उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की नीयत से गला भी दबाया। जब वह और उसके पति संजीव कुमार घटना की तहरीर देकर थाना जहानाबाद से वापस आए तो आरोपियों ने दोबारा घेरकर मारपीट की। जिसकी वीडियो भी उसके पास मौजूद है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...