रुडकी, मई 26 -- क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी विजेंद्र सिंह की पत्नी बबली देवी ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके खेत की मेढ़ गांव के किसान कलीराम के खेत से सटी है। रविवार को वह खेत में गई थी। वहां पड़ोसी कलीराम के पुत्र नरेंद्र और बिजेंद्र मेढ़ काट रहे थे। बबली ने मना किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसकी जान बचाई। तहरीर पर पुलिस दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...