गोरखपुर, मई 2 -- कैंपियरगंज। नगर पंचायत चौमुखा के टीचर कॉलोनी में दरवाजे पर झाड़ू लगा रही महिला को बगल का युवक गाली देने लगा। मना करने पर मारपीट कर महिला को घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी जितेंद्र पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। मालती देवी ने पुलिस को बताया कि करीब आठ दिन से नगर पंचायत चौमुखा के टीचर कॉलोनी स्थित नए मकान पर रह रही हूं। शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी कि उसी समय बगल के जितेंद्र मौर्य दरवाजे पर चढ़कर मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारकर मेरा सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...